खतरनाक विलेन पाशा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पाशा अपने सबसे बफादार आदमी जैकी को उसे छुड़ाने के लिए बोलता है। जैकी पाशा को छुड़ाने के लिए पुलिस अफसर की बेटी को किडनैप कर लेता है। जैकी को उससे प्यार हो जाता है। क्या पाशा जेल से बाहर आ पायेगा और क्या पुलिस अफसर जैकी और उसकी बेटी के प्यार को अपना लेगा?

if (false) : ?>