यह एक हिम्मती लड़की हैप्पी की कहानी है। उसके घर की स्थितियों को ठीक करने के लिये हैप्पी की शादी बग्गा नाम के लड़के से हो रही थी। हैप्पी गुड्डू से प्यार करती थी। अंत में वह शादी के दिन घर से भाग जाती है। भागते हुए गलती से वह पाकिस्तान में पूर्व गवर्नर के बेटे के घर पहुँच जाती है। अब हैप्पी कैसे घर बापिस इंडिया आयेगी ?

if (false) : ?>