यह फिल्म साम्प्रदायिक दंगों पर बनी है। अजय की माँ को 1993 में मुंबई में हुए दंगों के दौरान ज़िंदा जला दिया है। वह मुस्लिम थी और उन्होंने समाज से अपने धर्म के बारे में जूठ बोला था। उसकी अंतिम इच्छा उसके असली धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करने की थी। क्या अजय अपनी माँ की इच्छा को पूरा कर पायेगा?

if (false) : ?>