अर्जुन नाम के एक धोखेबाज़ लड़के को ज़ोया नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है। वो ज़ोया को एक बहुत रईस ज़िन्दगी देना चाहता है। इसलिए अर्जुन मैच फिक्सिंग के गैर कानूनी धंधे में शामिल हो जाता है। उसके लालच की बुरी आदत को देख ज़ोया उसे सही रास्ते पर लाना चाहती है। क्या अर्जुन ये सब छोड़ कर ज़ोया की बात मान लेगा ?