यह फिल्म डकैत, साजिश,और अकस्मात मौत से जुडी कहानी है। भारतीय राजस्व विभाग के चार अफसर को उनके पद से हटा दिया है। उनपे अपने से बड़े पद के अधिकारी को मारने का आरोप था। अब उन्हें काले धन को सफेद बनाने वालों के खिलाफ काम करना है। अपनी छानबीन में उन्हें पता लगता है कि 16 दिसम्बर को दिल्ली में बम ब्लास्ट का प्लान बनाया जा रहा है। क्या यह टीम दिल्ली में होने वाले बम ब्लास्ट को रोक पायेगी ?

if (false) : ?>