राम के माता पिता उसके बचपन में ही गुज़र गये थे। वह अनाथ आश्रम में बड़ा हुआ है। उस पर अपने टीचर की हत्या करने का गलत आरोप लगता है। उसे बाल सुधार गृह भेजा जाता है। कुछ समय वहां बिताने के बाद राम असली कातिलों को ढूंढने में लग जाता है। क्या वह कामयाव हो पायेगा?

if (false) : ?>