भुजंग एक ताकतवर अपराध की दुनिया का मालिक है। तीन लोग उससे अपने पर लगे आरोपों और उसके द्वारा किये हुए अत्याचारों का बदला लेना चाहते हैं। एक पुलिस वाला है जिस कि नौकरी चली गयी है दूसरे के परिवार को भुजंग के आदमियों ने मारा था। तीसरा अपनी मंगेतर के लिए भुजंग से बदला लेना चाहता है। क्या वे अपने मकसद में कामयाव हो पायेंगे?

if (false) : ?>