सूर्या एक स्कूल टीचर का बेटा है। सूर्या के हिंसावादी होने की कारण मास्टर उसे घर से निकाल देता है। सूर्या एक गुंडे की छत्रछाया में पलता है और बड़ा हो कर लोगों को किडनैप करने के लिए पैसे लेता है। एक दिन एक नेता सूर्या के छोटे भाई को किडनैप करने के पैसे उसे दे कर जाता है। क्या सूर्या अपने भाई को किडनैप करेगा?

if (false) : ?>