सूरज अपनी गाड़ी में कहीं जा रहा था कि तभी एक तूफ़ान में उसकी गाड़ी फस जाती है। वह एक रेस्ट हाउस में रुकता है। वह इस जगह पर पहले कभी नहीं आया हुआ था। उसे यहां पर एक अजीब सा एहसास हो रहा था जिसे सूरज पहचान नहीं पा रहा था। क्या यह जगह सूरज के अतीत से जुडी हुई है।

if (false) : ?>