नीना छुट्टियां बिताने गई है। वह एक लॉज में रुकती है। जहाँ का मालिक कुमार है दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। वे शादी की बात करने नीना की माँ के पास जाते हैं। लेकिन उनके आने के पहले ही नीना की माँ के पास कुमार के कुछ फोटो आये हैं जिनमें कुमार किसी दूसरी औरत के साथ है। इस कहानी में आगे क्या होगा?

if (false) : ?>