बंटू और चन्टू कॉलेज में पड़ते हैं और खूब सारा पैसा कमाना चाहते है। वे अमीर छात्रों की सहायता कर के उनसे पैसे लेते हैं। अमीर बनने के लिए वे दो अमीर लड़कियों शीना और रानी को पटाने में लग जाते हैं। इस दौरान वे एक मर्डर केस में फंस जाते हैं। क्या वे अमीर बनने के चक्र में किसी बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं?

if (false) : ?>