तीन दोस्त बैचलर पार्टी करने स्पेन के टूर पर जाते हैं। इस टूर के दौरान उन्हें ज़िंदगी को ख़ुशी खुशी जीने जैसी बहुत सी बातों की सीख मिलती है। इस बात से प्रेरित हो कर उनमें से एक अपने पिता को ढूंड लेता है दूसरा प्यार में पड़ जाता है और तीसरा अनचाही शादी को रद्द कर देता है।

if (false) : ?>