बॉलीवुड की सभी फिल्मों के अपने अपने गाने होते हैं। गायक और लेखक गाने बनाने के लिए खूब मेहनत करते हैं। लेकिन आजकल के दौर में नई फिल्मों में पुरानी फिल्मों के हिट गानों के रीमेक सुनने को मिल रहे हैं। इसका मुख्य कारण दर्शकों में पुराने गानों की चाहत है और नये रूप में यह गाने दर्शकों को और भी भा रहे हैं।
सबसे ज्यादा पंजाबी गानों के रीमेक सांग सुनने को मिल रहे हैं। कुछ पुराने पंजाबी गाने जैसे काला चस्मा, दिल चोरी, सैटरडे और पटोला जैसे गानों का बॉलीवुड फिल्मों में रीमेक बना कर काफी सुंदरता के साथ पेश किया गया है। रीमेक गानों में गायक तो वही रहते हैं लेकिन म्यूजिक और वीडियो में बदलाव कर दिया जाता है।
रीमेक गानों की खासियत यह होती है कि पुराने हिट गाने नये रूप में दोबारा सुनने को मिल जाते हैं। रीमेक गानों के चलन का मुख्य कारण नये गानों में विविधता की कमी है। जिससे दर्शकों का रुझान पुराने गानों की और बढ़ रहा है।
बोटी ने रीमेक गानों की सूची बनाई है जिसमें तमाम हिंदी और पंजाबी रीमेक सांग्स की कलेक्शन है। आप यह सब गाने फ्री में प्ले बटन दबा कर सुन सकते हो। सूची में मौजूद सभी गाने उनकी लोकप्रियता और रेटिंग्स के आधार पर मौजूद हैं। ये रही रीमेक सांग्स की सूची।