अपनी फिल्मों में एक्शन और कॉमेडी से दर्शकों को अक्षय कुमार ने बहुत रोमांचित किया है। इस समय वे बॉलीवुड के सफल एक्टर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इंडस्ट्री का हर बड़ा फिल्म निर्माता अक्षय के साथ काम करके कमाई करना चाहता है। अक्षय कुमार की पिछले दो साल में आई फिल्मों में से जैसे रुस्तम, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, टॉयलेट एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की है।
आने वाले अगले दो सालों में अक्षय कुमार की सात फिल्में परदे पर आने वाली ही हैं। इन फिल्मों से भी काफी उम्मीद लगाई जा रही है। क्या यह फिल्में पिछली फिल्मों की तरह 100 करोड़ के मुकाम तक पहुँच पायेंगी ? यह रही अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की लिस्ट।
- पदम्
- रोबोट सीक्वल (2.0)
- गोल्ड
- क्रैक
- मुग़ल
- केसरी
- हॉउसफुल 4
इन में पदम्, गोल्ड, क्रैक,मुग़ल,केसरी नई फिल्में हैं और हॉउसफुल 4 और रोबोट सीक्वल (2.0) हिट फिल्मों के अगले भाग हैं। रोबोट सीक्वेल (2.0) में अक्षय कुमार की भूमिका एक विलेन की है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने पहली बार साऊथ के सुपरस्टार रजनी कांत के साथ काम किया है। उम्मीद है अक्षय कुमार की ये फिल्में भी दर्शकों को काफी पसंद आयेंगी।
बॉलीवुड की ताजा खबरें आपको बोटी पर ही मिलेंगी।