सलमान खान की आने वाली फिल्म टाइगर जिन्दा है 22 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है। रिलीज़ से पहले फिल्म का गाना स्वेग से करेंगे सबका स्वागत काफी हिट हो रहा है। गाने को 25 दिन में ही यू ट्यूब पर 1 मिलियन लाइक्स और सो मिलियन विऊस मिल चुके हैं। इस गाने को म्यूजिक विशाल-शेखर ने दिया है और इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
गाने में सौ से ज्यादा डांसर ने काम किया है। यह गाना विकास ददलानी और नेहा बसिन ने गाया है। स्वेग से करेंगे सबका स्वागत का अरबी वर्सन सामने आया है। जो की अपने ओरिजिनल गाने की तरह मजेदार है। अरबी वर्ज़न को राबिह बरौद, ब्रिगेट यागी ने गाया है।