यह फिल्म चेतन भगत के नॉवल पर अधारित है। इसमें एक जोड़े की कहानी को दिखाया है जिन्हे आपस में कुछ परेशानियों का सामना करना पडता है। वे शादी करने का फैसला लेते हैं। उनके माता पिता शादी का विरोध करते है क्योंकि वे अलग अलग स्टेट्स के रहने वाले थे। क्या वे दोनों शादी के लिये अपने माता पिता को मना पायेंगे ?

if (false) : ?>