दो लोगों के एक जैसे नाम होने से सब को गलत फेहमी हो जाती है। संजना राज से प्यार करती है। पर यह राज वह नहीं है जिसे संजना से शादी करने थी। राज और संजना के घरवाले भी इस बात से अनजान होते हैं। अंत में दूसरा राज सबके सामने आ जाता है। संजना के घरवाले उसके अमीर होने के कारण उसकी शादी उसी चाहते हैं। इस कहानी में आगे क्या होगा क्या संजना और प्रेम आपस में मिल मिल पायेंगे ?

if (false) : ?>