यह फिल्म सचाई की राह पर चल कर करप्ट लोगों के खिलाफ चलने की कहानी है। सत्य सिंह नाम का एक नेता इलेक्शन जीतने की पूरी कोशिश करता है। साहेब बहादुर सिंह ही अकेला आदमी है जो सत्य का सामना कर सकता है। क्या बहादुर समाज में से बुराई और बुरे लोगों को ख़त्म कर पायेगा?

if (false) : ?>