यह फिल्म इस कड़ी की पहली फिल्म डॉन का दूसरा भाग है। इसमें डॉन का वर्चस्व कौला लम्पुर से आगे फ़ैल चुका है। यूरोप के कुछ व्यापारी डॉन को मारना चाहते हैं। डॉन एक बैंक लूटने की योजना बनाता है लेकिन उसका साथी उसको धोखा दे देता है। इसलिए उसको सुरक्षा के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ जाती है। डॉन रोमा (एक पुलिस अफसर) से अपनी सुरक्षा की गुहार करता है जिसके भाई को वो पांच साल पहले मार चुका है। क्या पुलिस डॉन की ये बात मानेगी ?