अमर, प्रेम, और मीत की ज़िन्दगी शादी के बाद बोरिंग हो गई है। तीनों एक बार फिर से शादी के पहले जैसी जिंदगी जीना चाहते हैं। वे मोनिका नाम की एक लड़की के चकर में पड़ जाते हैं। मोनिका का क़त्ल हो जाता हैं। पुलिस को तीनों पर मोनिका के क़त्ल का शक है। क्या उन्होंने सच में मोनिका का क़त्ल किया है।

if (false) : ?>