यह फिल्म तीन लोगों गौतम, बेबी और श्री की कहानी है। तीनों बचपन से एक दूसरे के बहुत गहरे दोस्त हैं। बड़े हो कर वे एक दूसरे से बादा करते हैं कि वे शादी नहीं करेंगे। उनमें से दो अपने प्रॉमिस को तोड़ कर शादी कर लेते हैं। अब बचा हुआ एक दोस्त क्या करेगा?

if (false) : ?>