बंटी तान्या से प्यार करता है। तान्या ने जब बंटी को उसके माता पिता से अपनी शादी की बात करने के लिए कहा तो वह अपने माता पिता के शादी के बुरे अनुभवों को याद कर वहां से भाग जाता है। वह टाइम मशीन के माध्यम से अपने माता पिता के आपस में मिलने के शुरूआती दिनों में पहुंच जाता है। ताकि वह जान सके कि उसके माता पिता की शादी शुदा ज़िंदगी कामयाव क्यों नहीं रही। क्या उसका यह आईडिया काम करेगा?

if (false) : ?>