रोहित दिमाग से पूरी तरह विकसित नहीं है। रोहित गलती से अपने पापा द्वारा बनाई एलियन को बुलाने वाली मशीन को स्टार्ट कर देता है। जिससे एक एलियन पृथ्वी पर आ जाता और बापिस नहीं जा पाता। रोहित और उसके दोस्त एलियन को छुपा के रखते हैं। एलियन रोहित को सामान्य इंसान से ज्यादा ताकतवर बना देता है। पुलिस को एलियन और रोहन की तलाश होती है। क्या रोहन एलियन को सबसे बचा के बापिस उसकी दुनिया में भेज पायेगा?

if (false) : ?>