तेजा अपनी पत्नी और भाई के साथ ख़ुशी से रह रहा था। तभी सोनिया नाम की एक लड़की तेजा को अपने जाल में फंसा लेती है। तेजा अपने भाई और पत्नी को सोनिआ के लिए घर से निकाल देता है। तेजा की पत्नी एक लड़के को जन्म देती है। तेजा का भाई और बेटा दोनों मिल के उसे सबक सिखाते हैं।

if (false) : ?>