यह सुहानी और आर्मी अफसर जहान की कहानी है। दोनों को एक दुसरे से प्यार हो जाता है और शादी करना चाहते हैं । सुहानी के पिता उनकी शादी से नाखुश होते हैं क्योंकि उनके परिवार में काफी लोगों ने फ़ौज में अपनी जिंदगी का बलिदान दिया हुआ था। सुहानी, जहान को आर्मी छोड़ने के लिए कहती है लेकिन जहान मना कर देता है। क्या वे दोनों एक दूसरे से शादी कर पायेंगे ?

if (false) : ?>