चंदा तीन दिनों से होश में नहीं थी होश में आने के बाद वह अपने घर जाती है। तो उसे वहां एक राज कुमार नाम का आदमी उससे रेखा के नाम से बुलाता है। वह चंदा को अपनी पत्नी बताता है। लेकिन चंदा को कुछ भी याद नहीं है। क्या वह आदमी चंदा के साथ धोखा करने की कोशिश कर रहा है।

if (false) : ?>