मोगली अपने जन्म से ही जंगल में रह रहा है। भेड़ियों का एक समूह उसे पालता है। जंगल के राजा शेर खान को अपने इलाके में मोगली की गंद आती है। वह उसे ढूंढने निकल पड़ता है। बगीरा नाम का चीता मोगली की शेर खान से बचने में सहायता करता है। जंगल के सभी जानवर मोगली को इंसानों की बस्ती में छोड़ने का फैसला लेते हैं। क्या मोगली जंगल से बाहर रह पायेगा?

if (false) : ?>