पूजा और कृष्णा एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। पूजा के पिता कृष्णा की गरीबी का मजाक उड़ा कर उसे नापसंद कर देते हैं। कृष्णा पूजा के पिता से अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारे के लिए कुछ समय मांगता है। पांच साल बाद जब कृष्णा वापिस आता है तो पूजा की शादी दीपक से हो चुकी होती है। अब कृष्णा पूजा और दीपक के रिश्ते बिगाड़ने की साजिश में लग जाता है। क्या कृष्णा पूजा की शादी शुदा जिंदगी बर्बाद कर देगा?

if (false) : ?>