यह तीन दोस्त किशन, सनी और प्रेम की कहानी है। किशन इन तीनों में से सबसे ज्यादा वफादार है लेकिन उसकी पत्नी उस पर बहुत शक करती है।सनी कुंवारा लड़का है। प्रेम इन दोनों की मदद करने के लिए इनकी परेशानी का हल निकलता है लेकिन वो एक बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं। क्या ये तीनो दोस्त इस मुसीबत से निकल आएंगे?

if (false) : ?>