राजू पैसे कमाने मुंबई आया है। वहां उसे चिन्नी नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है। चिन्नी के पिता राजू के सामने एक साल में एक करोड़ रुपए कमाने की शर्त रखते हैं। राजू मुंबई से दार्जलिंग चला जाता है। राजू का काफी समय से अता पता न होने पर चिन्नी उसे ढूंढने दार्जलिंग जाती है। वह चिन्नी को पता चलता है कि राजू किसी और लड़की से शादी कर रहा है। राजू के दिमाग में क्या चल रहा है?

if (false) : ?>