नारायण शंकर कॉलेज का डायरेक्टर और टीचर है। राज आर्यन भी उसी के कॉलेज में पड़ता है। उसे नारायण शंकर की बेटी से प्यार हो जाता है। नारायण शंकर को जब इस बात का पता चलता है तो वह राज को कॉलेज से निकाल देते हैं। नारायण शंकर राज की जुदाई को बर्दास्त नहीं कर पाती और आत्म हत्या कर लेती है। कुछ सालों बाद राज दुबारा कॉलेज में आता है। उसे नारायण शंकर के कॉलेज में म्यूजिक टीचर की जॉब मिल जाती है। नारायण शंकर राज को नहीं पहचान पाता है। उसने कॉलेज में अनुशाशन और परम्परा को सबसे ऊँचा स्थान दिया है। राज कॉलेज के तीन लड़को को उनके प्यार को पाने में सहायता करता है। नारायण शंकर को जब इस बात का पता चलता है तो वह उसे कॉलेज से निकालने का फैसला लेता है। क्या राज दोबारा से कॉलेज छोड़ देगा?

if (false) : ?>