जनार्दन मध्यम बर्ग के परिवार से है उसका सपना रॉकस्टार बनने का है। उसे काफी बेइज्जती और अपमान का सामना करना पड़ता है। उसे लगता है कि रॉकस्टार बनने के लिए उसे किसी ट्रेजडी से गुजरना होगा। वह हीर नाम की लड़की को पसंद करना लगता है। वह उसे धोखा दे देती है। कुछ समय बाद जनार्दन बड़ा रॉकस्टार बन जाता है। क्या हीर दोबारा उसकी ज़िंदगी में आयेगी?

if (false) : ?>