गैलन ऐर्सो नाम का वैज्ञानिक अपनी पत्नी और बेटी लिन के साथ रहता है। ओर्सन नाम का बुरा आदमी गैलन को उसके परिवार से दूर ले जाता है। और उसे अपने प्रोजेक्ट में लगा देता है। जहाँ उसे दुनिया का सबसे ताकतवर हथियार बनाना है। उसकी बेटी लिन को अपने पिता के किडनैप के बारे में पता चलता है। क्या वह अपने पिता की मदद कर पायेगी?

if (false) : ?>