विजय राजपूत बैंक में चोरी करना चाहता है। इसके लिये वह तीन अंधे लोगों को नेहा द्वारा ट्रेनिंग देता है। नेहा के भाई को विजय ने किडनैप किया होता है। नेहा से ट्रेनिंग पाने के बाद तीनों बैंक में चोरी करते हैं और पैसे ले के भाग जाते हैं। राजपूत और पुलिस उनको ढूंढ़ते हैं। पर बैंक के पैसे उनके पास नहीं होते। क्या पुलिस या राजपूत को बैंक के पैसे मिल पायेंगे?

if (false) : ?>