यह ओम, जय और जगदीश की कहानी है। ओम अपनी पूरी फॅमिली का ख्याल रखता है। कुछ समय बाद तीनों भाइयों में झगड़ा हो जाता है और अलग अलग हो जाते हैं बिज़नेस में घाटे की बजह से उनका घर बिकने बाला होता है। जब घर की बोली लगने वाली होती है तो तीनों इकठे हो जाते हैं। और अपने घर को बचाते हैं।

if (false) : ?>