सिधु चांदनी चौक की एक दुकान पर सब्जी काटने का काम करता है। वह जल्द से जल्द अमीर बनने का सपना देखता है। एक दिन दो चाइनीज् पर्यटक उसकी दुकान पर आते हैं। वह सिधु को उनके भगवान् का रूप बताते हैं। इस बात का जड़ से पता लगाने के लिए वह चाइना जाता है। क्या सिधु किसी मुश्किल में पड़ जायेगा?

if (false) : ?>