विशाल अपनी पत्नी स्वाति के साथ मुंबई में एक बिल्डिंग में शिफ्ट हुआ है। स्वाति को वहां पहले के मालिक का भूत दिखाई देता है। यह सब होने के बाद स्वाति में बहुत से बदलाव आने लगे। विशाल को सब झूठ लगता है। बिल्डिंग के वॉचमन को कोई मार देता है। मर्डर का आरोप विशाल और उसकी पत्नी पर आता है। विशाल और स्वाति इस मुश्किल से कैसे बाहर निकलेंगे?

if (false) : ?>