अरमान मलिक के गाने सुनें बोटी म्यूजिक पर फ्री में प्ले बटन दबा के और आनंद उठायें
get_search_form() ?>
get_template_part( 'social', 'sociocon' ); ?>
Singer: अरमान मलिक
अरमान मालिक इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के उबरते हुए गायक हैं। हमनें अरमान मलिक के गाने तो बहुत सुनें हैं पर बहुत काम लोग जानते हैं कि अरमान मलिक गाने लिखते भी हैं। अरमान मालिक ने छोटी उम्र से ही गाना शुरु कर दिया था। अरमान मलिक 1995 में मुंबई में जन्मे हैं। उनके भाई अमाल मलिक और डब्बू मलिक जाने माने गायक और म्यूजिक कंपोजर हैं। शायद इसी बजह से अरमान मलिक का झुकाब भी गायकी की तरफ रहा।
अरमान मालिक ने प्रसिद्ध रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटल चैम्प में भी भाग ले चुके हैं जहां अरमान मलिक आठवें स्थान पर रहे थे। अरमान मलिक ने पहली बार गाना फिल्म रक्त चरित्र 2010 में गाया था और 2011 में फिल्म कच्चा लिम्बू में अभिनय भी किया था। उसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में अपनी उम्दा गायकी का प्रदर्शन किया। अरमान मलिक ने कई हिट गाने गाये हैं जिनमें से वजह तुम हो, सब तेरा, ओये ओये, जब तक बहुत हिट गाने हैं।
बोटी ने हर बार की तरह इस बार भी आपके पसंदीदा गायक अरमान मलिक के गाने की सूची बनाई है जिसे आप बोटी म्यूजिक पर फ्री में सुन सकते हैं। यह सूची गानों की लोकप्रियता और रेटिंग्स के आधार पर बनाई गयी है।