मिलिंद गाबा के गाने सुनें फ्री में - टॉप 20 पंजाबी सांग्स की सूची।
get_search_form() ?>
get_template_part( 'social', 'sociocon' ); ?>
Singer: मिलिंद गाबा
म्यूजिक एम जी के नाम से मशहूर मिलिंद गाबा पंजाबी गानों के गायक हैं। उन्होंने बहुत जल्द पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। पंजाबी गानों के अलावा मिलिंद गाबा ने कुछ हिंदी गानों में भी अपनी आवाज दी है। मिलिंद गाबा के गाने लोगों को बहुत पसंद आते हैं।
मिलिंद गाबा के हिट गानों में ऐसे न देख, यार मोड़ दो, नजर लग जाएगी जैसे गाने हैं। उनके गाने पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में प्रसिद्ध हैं। मिलिंद गाबा ने हिंदी फिल्मों के लिए भी गाने गाये हैं। वेलकम बैक फिल्म का टाइटल ट्रैक और दिल्लीवाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड का साडी दिल्ली गाना मिलिंद गाबा ने गया है।
बोटी ने मिलिंद गाबा के तमाम गानों की सूची बनाई है। जिसमें उनके करियर के सभी गाने मौजूद हैं। सूची में मौजूद गाने उनकी लोकप्रियता और रेटिंग्स के आधार पर डाले गए हैं। आप इन गानों को फ्री में प्ले बटन दबा कर सुन सकते हो। ये रही मिलिंद गाबा के गानों की सूची।