पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी से लोगों को किस किस को प्यार करूं की तरह काफी उम्मीद थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई। फिल्म पद्मावती की रिलीज़ डेट आगे होने से भी फिरंगी को फायदा नहीं मिला।
फिरंगी की पहले हफ्ते की कमाई उम्मीद से काफी कम
कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूँ ने दर्शकों को काफी हंसाया पर उनकी हाल ही में आई फिल्म दर्शकों का दिल नहीं जीत सकी। परदे पर Firangi के फीके प्रदर्शन की आशा फिल्म निर्माताओं को भी नहीं थी।
हालांकि इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की आपस में प्रतिस्पर्धा काफी कम थी फिर भी फिरंगी को किस किस को प्यार करूँ की इक दिन की कमाई तक पहुँचने में चार दिन लगे। अगर पद्मावती की रिलीज़ इस हफ्ते न टलती तो फिल्म के आंकड़े और भी कमज़ोर हो सकते थे। फिल्म की जिंदगी भर की कमाई किस किस को प्यार करूँ की दो दिन कमाई को भी नहीं पछाड़ सकती। फिल्म में कपिल शर्मा का बदला हुआ किरदार शायद दर्शकों को पसंद नहीं आया।
फिल्म के एक हफ्ते की कमाई के आंकड़े-
- शुक्रवार – 2.10 करोड़
- शनिवार – 2.31 करोड़
- रविवार – 2.65 करोड़
- सोमवार – 1.35 करोड़
- मंगलवार – 1.04 करोड़
- बुधवार – 0.95 करोड़
- वीरवार – 0.85 करोड़
कुल – 11.25 करोड़
अगले हफ्ते की कलेक्शन की जानकारी बोटी पर जल्द ही उपलव्ध होगी।