- राज फिल्म एक जवान कपल आदित्य धनराज (डिनो मोरिया) और संजना धनराज (विपासा बासु) की कहानी है। दोनों अपनी छुटियां मनाने ऊटी जाते हैं वहां वे एक घर में ठहरते हैं। घर में संजना धनराज को किसी आत्मा की मौजूदगी महसूस होती है। धीरे धीरे संजना को पता लगता है कि इस घर से आदित्य धनराज का कोई रहस्य जुड़ा है। राज़ फिल्म एक हॉरर फिल्म है जिसमें दर्शकों को डराने लिए फिल्म निर्माता ने कोई कमी नहीं छोड़ी है।
- राज फिल्म का स्क्रीनप्ले दर्शकों की काफी पसंद आया । जैसा कि फिल्म डरावनी है तो एक सीन से दूसरे सीन में जाते हुए दर्शकों के दिल में डर पैदा करने के लिए काफी अच्छा स्क्रीनप्ले किया गया है। साथ ही डरावने सीन में बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल जरूरत के मुताबिक बहुत बढ़िया ढंग से किया है।
- फिल्म के गाने और म्यूजिक काफी अच्छा है। गानों में बहुत से हॉट सीन हैं। जिनकी आजकल की बॉलीवुड फिल्मों में डिमांड बढ़ती जा रही है।
- राज बॉलीवुड की पहली डरावनी और रोमांस से भरी फिल्म है। जो कि इसकी कहानी के साथ मिल कर दर्शकों को काफी पसंद आयेगी।
राज़ फिल्म 5 करोड़ के कम बजट से बनी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रुपए कमाये और जहाँ तक फिल्म की दुनिया भर की कलेक्शन की बात करें तो राज ने 37 करोड़ रुपए तक की कमाई की है। फिल्म की कमाई को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज़ एक सुपरहिट फिल्म रही है। राज़ फिल्म की सफलता का श्रेय इसके कलाकारों और फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट को जाता है।
Summary
इस फिल्म की कहानी डरावनी होने के साथ रोचक भी है। जो कि आपको भोर नहीं करेगी। यह फिल्म आपको एक बार ज़रूर देखनी चाहिये।