कपिल शर्मा की फिरंगी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस सोमवार को रिलीज़ हुई। फिरंगी उस समय परदे परआयी जब कोई भी बड़ी फिल्म परदे पर नहीं है। फिल्म पध्मावती की रिलीज़ डेटआगे होने से फिल्म को काफी फायदा मिल रहा है। फिरंगी की पहले हफ्ते की कमाई काफी कम रही। आईये देखते है फिरंगी की सोमवार की कलेक्शन।
फिरंगी की सोमवार कलेक्शन कम रही
कपिल की फिल्म फिरंगी उनकी पहले की हिट फिल्म किस किस को प्यार करुं की तुलना में कम आंकी गयी। हालंकि दोनों की कहानी अलग है , फिर भी फिरंगी को सही स्टार्ट नहीं मिला। हफ्ते के अंत मे फिरंगी की कलेक्शन के नतीजे काफी कम रही । फिल्म का गाना ओये फिरंगी जो की सुनिधि चौहान ने गया है दर्शको को काफी पसंद आया।
फिल्म की कम कमाई कपिल की इमेज पर काफी फर्क डाल सकती है। दर्शको ने कपिल को कॉमेडी रोल में देखा है पर फिरंगी में उनका रोल काफी अलग है। यह माना जा रहा है कि फिल्म ने परदे पर कमाई करने का अवसर गँवा दिया।
फिल्म की बक्स ऑफिस कलेक्शन
- फ्राइडे – २.१० करोड़
- सैटरडे – २.३१ करोड़
- संडे -२.६५ करोड़
- मंडे -१.३५ करोड़
टोटल – ८.४१ करोड़
तेरा इंतजार का खराव प्रदर्शन जारी रहा
सनी लियॉन और अरबाज़ खान की फिल्म तेरा इंतजार दर्शको को पहले दिन से ही लुभाने में असफल रही। इस फिल्म ने हफ्ते के अंत तक कोई ज्यादा कमाई नहीं की और सोमवार तक भी यही परिणाम रहे। फिल्म की एक हफ्ते की कमाई लगभग २.५० करोड़ तक रही।
फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फ्राइडे – ०.५० करोड़
- सैटरडे – ०.६० करोड़
- संडे – ०.७० करोड़
- मंडे – ०.२ करोड़
टोटल – २.०५ करोड़
इन दोनों फिल्मों से कुछ ज्यादा उम्मीद करना सही नहीं रहेगा ,पर अगले हफ्ते रिलीज़ होने बाली फुकरे रिटर्न से भी काफी उम्मीद है जो कि टाइगर जिन्दा है से पहले रिलीज़ होगी। इन फिल्मों जुडी ताजा खवरें आपको सिर्फ BOTY पर मिलेंगी।