अरुण और काजोल की शादी को काफी समय हो गया है लेकिन अभी तक उनकी कोई औलाद नहीं है। अरुण के पिता उसकी दूसरी शादी करना चाहते हैं। अरुण अपने काम के दौरान नेपाल जाता है। वहां उसकी शादी मनीषा नाम की एक लड़की से हो जाती है। वह मनीषा को नौकरानी बना कर घर ले आता है। क्या मनीषा को अरुण की पत्नी का दर्जा नहीं मिलेगा?

if (false) : ?>