तमिल और तेलगु फिल्म इंडस्ट्री नार्थ इंडिया में काफी तेजी से उभर रही है। दर्शकों को तमिल,तेलगु फ़िल्में काफी पसंद आ रही हैं, फिर चाहे वे पश्चिम भारत के दर्शक हों या उत्तर भारत के दर्शक। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बनी फिल्में हर प्रारूप में भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद की जाती हैं। एक्शन, हॉरर और रोमांस से बनी फ़िल्में, तमिल फिल्म इंडस्ट्री का नार्थ इंडिया में भी कामयाव होने का मुख्य कारण है। आज हम आपके लिए साउथ की सबसे डरावनी फिल्में की लिस्ट ले कर आये हैं जिसे आपको एक बार जरुर देखना चाहिए, लेकिन उससे पहले हम तमिल फिल्मों की सफलता और दर्शकों के उनके प्रति बढ़ते रुझान के कुछ कारणों को जान लेते हैं।
एक्शन और दमदार डायलॉग से भरपूर
तमिल फिल्मों में एक्शन और उसके साथ जबरदस्त डायलॉग के मिश्रण को काफी प्राथमिकता दी जाती है। हीरो और विलेन दोनों के डायलॉग दमदार होते हैं। जो कि दर्शकों को अपनी और आकर्षित और मनोरंजित करते हैं। अधिकतर साउथ की सबसे डरावनी फिल्में के डायलॉग दर्शकों के लिए फिल्म की पहचान बन गए हैं। फिर चाहे वे सुपर स्टार रजनी कांत की फिल्म चंद्रमुखी हो या फिर सस्पेंस और हॉरर से भरी फिल्म कंचना हो।
कॉमेडी और रोमांस का डबल डोज़
एक्शन और सुपर डायलॉग के साथ साथ कॉमेडी और रोमांस को भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी अहमियत दी जाती है। ब्रह्मानंदम और एम ऐस नारायणा जैसे कई छोटे और बड़े हास्य कलाकार फिल्मों में अपनी कॉमेडी से अतिरिक्त रोमांच और मनोरंजन पैदा करते हैं। साउथ की फिल्मों में कॉमेडी और एक्शन, रोमांटिक फिल्मों में ही नहीं बल्कि साउथ की सबसे डरावनी फिल्मो में भी देखने को मिलता है।
फिल्मों की अद्वितीय और नई कहानी
साउथ की फिल्मों की कहानी सबसे अलग और उत्सुकता से भरी होती हैं एक ही फिल्म में एक्शन,कॉमेडी,रोमांस और हॉरर का मिश्रण सबसे पहले साउथ की डरावनी फिल्मों में देखा गया। साउथ की बहुत सी हिट फिल्मों के रीमेक बॉलीवुड इंडस्ट्री में हिंदी में बनें हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। ये रही बोटी द्वारा रैंकिंग और दर्शकों के रिव्यू पर आधारित बनाई साउथ की सबसे डरावनी फिल्मों की लिस्ट।
सबसे डरावनी साउथ इंडियन फिल्मों की लिस्ट